अनियंत्रित कार चालाक ने स्कूल मैजिक को सामने से मारी टक्कर

0
4

कादीपुर/सुल्तानपुर जिले के थाना अखण्ड नगर के अन्तर्गत अलीपुर बाजार में आज दिनांक 29/10/2024 को शाम 4 बजे के आस पास अनियंत्रित कार चालक की वजह से कार और स्कूल मैजिक की सामने से टक्कर हो गई। जिसमें कार और स्कूल मैजिक दोनों क्षतिग्रस्त हो गई है। अलीपुर बाजार के स्थानीय लोगों का कहना है कि कार इस एक्सिडेंट के पहले किसी और जगह पर एक्सिडेंट करके आ रही थी जिसके कारण ड्राईवर कार को अनियंत्रित तरीके से चला रहा था जिसके कारण यह एक्सिडेंट हुआ है। जिसमें स्कूल मैजिक के चालक बलजोर पुत्र छट्ठू निवासी हमीदपुर, थाना दोस्तपुर, सुल्तानपुर का पैर और हाथ में फैक्चर हो गया है। उसके बाद विद्यालय वालो को वहां के लोगों ने सूचना दिया जिससे विद्यालय के स्टाफ लोग वहां पर पहुंच कर चालक को चालक के घर पहुंचाया उसके बाद घर के लोगों ने 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में पहुंचाया और वो गंभीर रूप से घायल हो गए है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में चल रहा है। जिसमें कार का नम्बर U P14 DT 8725 है। स्कूल मैजिक का नंबर U P 45 T 9882 है जो कि सनबीम चिल्ड्रेन एकेडमी छीराबाबा, हमीदपुर विद्यालय की स्कूल मैजिक है।

अशोक कुमार पत्रकार
के मास न्यूज कादीपुर सुल्तानपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 + three =