बुध्दांकुर भी ज्योति सेवा संस्थान द्वारा अशोक धम्म विजयदशमी कार्यक्रम में हुए आय ब्यय की गई समीक्षा बैठक

0
50

अखंड नगर/आज दिनांक 2 नवम्बर को बुध्दांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर देवनगर अखंड नगर कादीपुर सुलतानपुर के द्वारा 30 अक्टूबर को किए गए अशोक धम्म विजयदशमी कार्यक्रम में हुए आय ब्यय की पदाधिकारीयों द्वारा समीक्षा बैठक की गई ।समीक्षा बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान के माननीय अध्यक्ष निर्मल बौद्ध के द्वारा सभी लोगों का तथा पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त किया गया। ऑडिटर के द्वारा तथा सचिव के द्वारा मिलकर कार्यक्रम के आय ब्यय का लेखा-जोखा किया गया जिससे उपस्थित सभी पदाधिकारी संतुष्ट रहे। धम्म को आगे बढ़ाने के लिए घर-घर गांव गांव जाकर लोगों को जागृत करने पर तथा बाबा साहब के मिशन से जोड़ने के लिए बैठक करने का भी निर्णय लिया गया। तथा आगामी आयोजनों में बढ़ चढ़कर के हिस्सा लेने के लिए अध्यक्ष जी के द्वारा सबसे आग्रह किया गया ।
बैठक में बुद्धांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष माननीय निर्मल बौद्ध जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता हीरालाल बौद्ध जी , सचिव डॉक्टर घनश्याम बौद्ध, ऑडिटर राम नायक बौद्ध , कोषाध्यक्ष संतोष कुमार , संगठन के मीडिया प्रभारी एवं आचार्य राम सकल गौतम,कार्यवाहक संगठन मंत्री भगवानदीन यादव , उपाध्यक्ष अच्छे लाल मौर्य, लेखाकार राम नयन ,सदस्य अतुल नाग , नागेन्द्र बौद्ध , रमेश गौतम आदि लोग उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

fifteen + 11 =