अखंड नगर
विधानसभा 191 कादीपुर के बीएसपी के कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी चुनाव 2027 के लिए कैडर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया गया ।तथा लोगों को सदस्य बनने तथा फंड इकट्ठा करने के लिए लोगों को बताया गया।यह कार्यक्रम विकास खंड अखंड नगर के ग्राम बनगवांडीह में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बीएसपी के सुल्तानपुर जिले के जिला अध्यक्ष श्याम नारायण उपाध्याय, विधानसभा प्रभारी ध्रुव दास गौतम, विधानसभा अध्यक्ष राम सजीवन गुप्ता, सेक्टर जोन प्रभारी दशरथ गौतम, सेक्टर जोन प्रभारी रविंद्र गौतम, सेक्टर जोन प्रभारी रमेश गौतम ,नव निर्वाचित सेक्टर प्रभारी निराला नगर चंद्रिका प्रसाद गौतम, पूर्व सेक्टर प्रभारी अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे ।
के मास न्यूज अखंड नगर
In