ब्रेकिंग न्यूज
अखंड नगर
अखंड नगर थाने के अंतर्गत ग्राम खुशामद पुर निवासी 68 वर्षीय राजाराम मौर्य पुत्र राम दवर मौर्य की आज दिनांक 21/मार्च 2025 की आर. के. हास्पिटल में रात्रि लगभग बारह बजे मृत्यु हो गई ।बताते कि राजाराम मौर्य 16मार्च शाम को यमहा बाइक नं UP 62CX 3276द्वारा एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें राजा राम मौर्य को काफी चोटें आई थी।
जिनका इलाज के दौरान चार दिन बाद मृत्यु हो गई। बाइक चालक का नाम आकाश गौड़ पुत्र राजेश गौड़ निवासी ग्राम कोपा जिला जौनपुर बताया जा रहा है। फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए सुल्तानपुर पुर भेज दिया गया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
के मास न्यूज अखंड नगर
In