डॉ भीम राव अम्बेडकर बुद्ध बिहार संस्थान बनगवांडीह (निराला नगर) अखंड नगर, सुल्तान पुर द्वारा आज संत रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर तथागत सम्यक समबुद्ध एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी मूर्ति का अनावरण किया गया

0
0

 

दोस्त पुर/अखंड नगर

आज दिनांक 12/02/25 को थाना अखंड नगर के अन्तर्गत ग्राम बन गवां डीह में संत रविदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर डॉ भीम राव अम्बेडकर बुद्ध बिहार संस्थान बनगवांडीह निराला नगर अखंड नगर सुल्तान पुर द्वारा तथा गत सम्यक समबुद्ध एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की मूर्ति का अनावरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भिक्खू संघ भंते श्रवण रतन अम्बेडकर नगर , भंते सुपारक दीप मऊ , भंते संघ टांडा। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आर ए वर्मा जिला अध्यक्ष भाजपा, , पूर्व विधायक भगेलू राम, डॉ देवी प्रसाद आर्यन (दिल्ली एम्स) डॉ राम भारत अम्बेडकर , रमेश सोनकर चेयरमैन दोस्त पुर अति विशिष्ट अतिथि विधायक राजेश गौतम मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की मुख्य भूमिका बन गवाडीह समिति की रही जिसमें रामहित, शिवरतन, दिनेश कुमार, संजय कुमार, सुभाष चंद्र , राज कुमार, संतोष कुमार संवाददाता क्राइम के मास न्यूज, चंद्रिका प्रसाद, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, समर बहादुर , विजय कुमार, शिव पूजन की रही इस अनावरण समारोह में लगभग साढ़े नौ हजार लोगों की भीड़ रही। इस कार्य क्रम में अखंड नगर शिक्षा क्षेत्र से संबंधित सभी गांववासियों की महान योगदान रहा इस समारोह में निराश्रित महिलाओं को अंग वस्त्र, बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को कंबल वितरण कर कार्य क्रम को समाप्त किया गया।

के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

six + three =