एक्सप्रेस पर बस से उतरते समय हुआ हादसा

0
5

 

दोस्त पुर/अखण्ड नगर
पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे की 181किमी पर रोड बेज बस से उतरते समय हुई सड़क दुघर्टना। मृतक की पहचान नियाज़ अहमद (45)पुत्र मोहम्मद मुस्तफा शेख़ निवासी ग्राम हरपुर थाना अखण्ड नगर जनपद सुलतानपुर के रूप में हुई ।
नियाज अहमद आजमगढ़ की तरफ से आ रही रोडवेज बस से पूर्वांचल एक्स्प्रेसवे 181 कि 0 मी0 पर बुधवार शाम को लगभग 7 बजे बस की गति कम होने वह उतरने लगा, जिससे लड़खड़ाकर गिर गया बस का पिछला पहिया मृतक के ऊपर चढ़ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर अखण्ड नगर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल को एम्बूलेंस108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्ड नगर भेजा ।जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार रोडवेज बस को पकड़ लिया गया है और शव को भी कब्जे मे ले कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।

के मास न्यूज संवाद दाता सत्य प्रकाश दोस्तपुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seven + nine =