अखंड नगर
विकास खंड अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर में ग्राम प्रधान सियाराम मौर्य के द्वारा ग्राम वासियों को कम्बल वितरण कर सम्मानित किया गया।
ग्राम प्रधान सियाराम मौर्य के द्वारा दो दिन कम्बल वितरण किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत मरुइ किसुनदास पुर के लगभग सभी घरों में कम्बल पहुंचाने का प्रयास किया गया है।
ग्राम प्रधान सियाराम मौर्य ने अपने भाई मयाराम मौर्य (जो कि जालौन में प्रवक्ता है)की प्रेरणा व सहयोग से गांव वालों को अच्छी क्वालिटी का कम्बल वितरण करने का प्रयास किया।
ग्राम प्रधान सियाराम मौर्य ने कहा कि यह सब मेरे माता पिता के पुण्य कर्मों का फल और मेरे भाई मयाराम मौर्य का सहयोग का परिणाम है।
के मास न्यूज अखंड नगर
In