सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

0
5

 

कादीपुर/अखंड नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय जनपद सुल्तानपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय तक 45 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई जिसमें से 08 गर्भवती महिलाएं उच्च जोखिम वाली श्रेणी(HRP) में चिह्नित की गई एवं 06 गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज का ट्रांसफ्यूजन किया गया एवं निम्न निर्देश दिए गए
1-अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं की गुणवत्ता परक ANC जांच की जाए.
2 -चिन्हित उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का प्रबंधन एवं रेफरल किया जाए एवं उनके ए म सी पी कार्ड पर H R P seal अवश्य लगाई जाए
3-आईसीडीएस विभाग से समन्वय स्थापित कर अभियान दिवस में पोषण Corner अवश्य बनवाया जाए.
4-अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा की E- रूपी वाउचर के माध्यम से उपलब्ध कराई जाए.
5-Severe Anemic गर्भवती महिलाओं एवं अन्य Moderate एवं Mild Anemic गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज मानक के अनुरूप अवश्य दिया जाए.भ्रमण के समय Dy.CMO डॉक्टर लालजी, चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अजीजुल एवं डॉ नेहा उपस्थित रही।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − four =