अखंड नगर
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मुर्दों का भी टोल टैक्स लगता है।जी हां, जहां पूरे भारत में डेड बॉडी को ले जाने पर कहीं भी कोई भी टैक्स नहीं लगता। वहीं पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भेलारा सुल्तानपुर टोल नाका पर अधिकारियों के द्वारा डेड बॉडी लदी गाड़ियों से भी टोल टैक्स वसूला जा रहा है। जिसके कारण दुखी परिवार को और भी दुखी होना पड़ता है।यह व्यवस्था सबका साथ सबका विकास कहने वाले बीजेपी सरकार के अधिकारियों और कर्मचारियों का है।
ऐसा कारनामा किसी भी सरकार में नहीं था। यह व्यवस्था सरकार की नीति और नीयत का फर्क साफ करने के काफी है।
के मास न्यूज अखंड नगर
In