अखंड नगर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंड नगर जनपद सुल्तानपुर में डाक्टर के द्वारा केंद्र के बाहर की दवाये लिखी जाती हैं, जिसे मरीजों को स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर मेडिकल स्टोर से मजबूर होकर खरीदना पड़ता है। क्यों कि डॉ के द्वारा लिखित दवाये उन्हीं मेडिकलो पर मिलती जो स्वास्थ्य केन्द्र के पास है अथवा डाक्टर के द्वारा कह कर मंगवाई जाती है।
एक तरफ सरकार आयुष्मान कार्ड, तथा तमाम अन्य तरह की निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के बात करती है। वहीं दूसरी तरफ हास्पिटल में कोई दवा उपलब्ध नहीं है। कभी कभी कुत्ते का इंजेक्शन भी बाहर से मंगवाया जाता है। और तो और एक्स-रे मशीन में कार्ड नहीं हो ने से मरीजों को जैसे एक्स-रे फाड़ कर दिया गया हो।इन अनियमितताओं का कौन जिम्मेदार है। एक तरफ प्राइवेट हॉस्पिटल और क्लीनिक को स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा छापामारी कर बन्द कराया जाता है। दूसरी तरफ प्राइवेट मेडिकल स्टोर से रोगियों को दवाई खरीदवाई जाती है।
क्या ऐसा लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए किया जाता है अथवा कमीशन के लिए किया जाता है।
के मास न्यूज अखंड नगर