अखंड नगर/विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बड़ोरा ख़्वाजा पुर विकासखंड अखंड नगर सुल्तानपुर में भगवान दीन यादव के द्वारा अपने घर पर संत गाडगे का परिनिर्वाण दिवस का कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुल्तानपुर से चलकर के आए गाडगे के मिशन के जिला संस्थापक बौद्धाचार्य बृजलाल कनौजिया जी ने तिसरण पंचशील देकर के कार्यक्रम की शुरूआत किया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने संत गाडगे के विचारों ,उनके त्याग एवं उनके शिक्षा के प्रति लगन, समाज सेवा आदि विषयों पर चर्चा करते हुए शिक्षा जागरूकता पर जोर दिया ।अंत में लगभग 70 बच्चों को कापी और कलम देकर के बच्चों को सम्मानित किया गया तथा शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए बच्चों को संबोधित करने का भी काम किया गया ।उपस्थित सभी सम्मानित ग्राम वासियों आगंतुकों को भी पाखंडवाद, रूढ़िवाद, बिसमतावाद,आदि विषयों पर चर्चा करते हुए संत गाडगे के विचारों को बताने का काम किया गया ।कार्यक्रम में संत गाडगे मिशन के जिला अध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद कनौजिया सुल्तानपुर, रामकिशन बौद्धाचार्य धनपतगंज सुल्तानपुर ,रामसनेही कनौजिया सुल्तानपुर, सुभाष चौधरी सुल्तानपुर, पूर्व जिला अध्यक्ष निक्कन लाल कनौजिया फैजाबाद ,रामदीन कनौजिया पूर्व दरोगा व ब्लाक अध्यक्ष संत गाडगे मिशन अखंड नगर सुल्तानपुर बुध्दांकुर भीम ज्योति सेवा संस्थान मीरपुर प्रतापपुर के अध्यक्ष निर्मल बौद्ध, उपाध्यक्ष अच्छे लाल मौर्य, वरिष्ठ सदस्य हीरालाल बौद्ध, सलाहकार प्रहलाद बौद्ध तथा डॉक्टर बृजेश यादव आदि तमाम लोग मौके पर उपस्थित रहे । कलम कापी पाकर बच्चे बहुत खुश हुए।
संत गाडगे बाबा के परिनिर्वाण के उपलक्ष में बच्चों को कापी कलम देकर शिक्षा के प्रति किया जागरूक
In