कादीपुर/सुल्तानपुर
भाजपा नेता व श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कलान अखंड नगर के प्रबंध निदेशक डा वेद प्रकाश सिंह “राजू भैया” ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास 8 कालीदास मार्ग पर शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संस्थान की शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षा एवं क्षेत्र से सम्बंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर मुख्यमंत्री को अवगत कराया। शैक्षणिक क्षेत्र में किये गये कार्यों पर मुख्यमंत्री की ओर से प्रसन्नता व्यक्त की गई। इसके लिए उन्होंने संस्थान परिवार को बधाई भी दी। इस मौके पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री कार्यालय से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की गई हैं।
के मास न्यूज कादीपुर
In