एकादशी के उपलक्ष्य मे गन्ने की बिक्री तेज एवं मौसम ठीक न होने से किसानो मे देखने की मिली नाराजगी

0
7

 

अखण्ड नगर/सुल्तानपुर

 

एकादशी के उपलक्ष्य मे किसानो की गन्ने की बिक्री तेज हो गई है। अखण्ड नगर बाजार मे गन्ना की खरीददारी काफी तेजी से लोग कर रहे है।जो एक गन्ने की कीमत 20रु25,रुपए30, रुपए है आप देख लीजिए गन्ना लेने वालो की लाइन लगी है। क्योंकि आज इसी गन्ने की पूजा पाठ लोग करते है।

लोग अपने अपने घरो के अन्दर जो देवता रहते है।उनको चढ़ाते है क्योंकि ज्यादातर लोग गन्ना नहीं लगाते है। मेहनत नही कर पाते इसलिए गन्ने के मूल्य मे बढ़ोतरी देखने को मिली है। काफी फेमस त्योहार है। लोग ब्रत भी रहते है। पूजा पाठ भी करते है। आज कही कही मेला का आयोजन भी होता है।

 

नरेश कुमार केमास न्यूज पत्रकार अखण्ड नगर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

14 + one =