दोस्त पुर /अखंड नगर
76 वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर यस यस डी कान्वेंट स्कूल द्वारा 26 जनवरी का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया। अखंड नगर पावर हाउस के जे ई ने झण्डा रोहण किया। स्कूल में राष्ट्रगान कर पी टी परेड भी करवाया गया। सभी स्कूल के बच्चों द्वारा इस राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय गीत एवं डांस भी प्रस्तुत किया गया। प्रबंधक की मां के साथ प्रधानाचार्य सीमा रानी वर्मा , सुनीता वर्मा, प्रियंका पाल, नेहा, साक्षी तिवारी, राजकुमार, राम केवल, रामजी यादव मौजूद रहे ।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In