आम बीनने गए 12 वर्षीय मासूम बच्चे को लाठी डंडे से पीटा बच्चा गंभीर रूप से हुआ घायल 

0
157

जैतपुर/ अंबेडकरनगर

  • जैतपुर थाना क्षेत्र के रेहता खुर्द निवासिनी प्रमिला पत्नी सुरेंद्र कुमार ने जैतपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने दिए तहरीर में बताया कि 19 अप्रैल की सुबह लगभग 10:00 बजे मेरा नाबालिक पुत्र प्रियांशु जिसकी उम्र लगभग 12 वर्ष है आम बीनने गया था वहां पर विपक्षी शैलेंद्र मौर्य मेरे लड़के को पड़कर लाठी डंडे लात घुसे से मार रहे थे लड़के के चिल्लाने की आवाज पर मैं बीच बचाव करने गई तो मुझे भी भद्दी भद्दी गाली देकर धक्का मार कर जमीन पर गिरा दिए मेरा ऑपरेशन हुआ है मुझे भी चोटें आई हैं लड़के के पीठ पर चोट के निशान है तथा पूरे शरीर में गंभीर चोटें आई हैं और धमकी दे रहे हैं कि पुनः मारेंगे विपक्षीगढ़ मनबढ़ और सर्कस किस्म के व्यक्ति हैं पीड़िता s c जाति की है जाति सूचक शब्दों से गाली भी दे रहे हैं।
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

9 + thirteen =