दो बच्चों के बाप ने एक लड़की को बहला फुसलाकर भगाया

0
170

नेवादा/अम्बेडकरनगर

शादीशुदा व्यक्ति ने एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया इसके संबंध में जैतपुर थाने में तहरीर दी गई है पीड़ित ने बताया कि मेरी पुत्री जिसकी शादी हो चुकी है वर्तमान समय में लगभग चार माह से घर पर ही रहती थी विपक्षी गुलाब पुत्र सुदर्शन निवासी ग्राम मद्धूपुर थाना जैतपुर जनपद अंबेडकर नगर एक मनबढ़ एवं दबंग किस्म के व्यक्ति है जो शादीशुदा है उसके दो बच्चे हैं। विपक्षी गुलाब अपने मोबाइल नंबर से मेरी पुत्री से चोरी चोरी बातचीत करता रहा कि दिनांक 17/ 04 /2025 को समय लगभग 11:00 बजे दिन में विपक्षी घर आकर अपने माता आशा देवी और पिता सुदर्शन के सहयोग से मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर अपने साथ कही भगा ले गया मै जब घर आया तो मेरी छोटी पुत्री ने बताया कि दीदी को गुलाब अपने साथ लेकर कहीं चले गए।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

three + eighteen =