*जलालपुर/ अम्बेडकर नगर* ( प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिन के अवसर पर बुधवार को सहचर सेवा संस्थान द्वारा एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य मेला एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चल रहे ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रमों का हिस्सा था।
कार्यक्रम में जिले के विभिन्न अस्पतालों के प्रतिष्ठित चिकित्सकों की एक विशेषज्ञ टीम ने लगभग सैकड़ों लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की और मरीजों को मुफ्त दवाएं वितरित कीं। चिकित्सकों की टीम में डॉ. के पी एन सिंह, डॉ. निधि सिंह, डॉ. आशुतोष शुक्ला, डॉ. व्युत्पन्न मिश्र, डॉ. विनय सोनी और डॉ. राजीव कुमार वर्मा शामिल थे।
संस्थान के संरक्षक डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी, जो अयोध्या जिला प्रभारी भी हैं, ने बताया कि यूनियन बैंक के सहयोग से लगभग तीस लोगों का 2 लाख रुपये तक का निःशुल्क दुर्घटना बीमा पंजीकरण भी कराया गया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजक पंकज वर्मा, दिलीप यादव साधु, शाश्वत मिश्र, अनुज सोनकर, विनय पांडे, आशीष सोनी, आदर्श चतुर्वेदी और शुभम चतुर्वेदी सहित कई युवाओं ने रक्तदान कर इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अंशुमान सिंह, नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि, मंडल अध्यक्ष विनय सिंह, प्रवीण गौड़, सरिता निषाद, पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, अनिल वर्मा, सुरेश गुप्त,,विकाश निषाद और अभिषेक उपाध्याय, शालू सैनी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।