*जलालपुर/अम्बेडकर नगर
जलालपुर में लोगों ने धूम धाम से मनाई श्री हनुमान जयंती। इस अवसर पे नगर के लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह। लोग डीजे पर नाचते और भगवा झंडा फहराते नज़र आए। पुलिस प्रशासन भी अपनी ड्यूटी पे तैनात रहे और हर चप्पे पे पैनी नज़र बनाए रखी। नगर के ख़ास लोगों ने इसमें अपना अपना योगदान दिया और झांकी की अगुवानी की। लोग अपने अपने घरों से निकल कर श्री हनुमान जी की झांकी का दर्शन प्राप्त किया।
In