अकबरपुर/अंबेडकरनगर
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत खपुरा कुर्की बाजार स्थित मुख्य मार्ग पर रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि एक बाइक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार पिता और पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। सूत्रों के अनुसार मृतक की पहचान बलराम गौड़ (55) निवासी बलईपुर गांव, थाना पवई, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। हादसे में उनकी पुत्री विनीता भी शामिल थीं, जो पिता के साथ बसखारी से अकबरपुर की ओर जा रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसा तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के कारण हुआ। सूचना मिलते ही अकबरपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इस हृदयविदारक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना के बारे में थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
राम सकल की रिपोर्ट









