मिश्रा मोबाइल कम्युनिकेशन की दुकान में लगी भीषण आग करीब एक करोड़ का सामान जलकर राख 

0
523

जलालपुर/अम्बेडकर नगर

जलालपुर क़स्बा के प्रतिष्ठित दुकानदार मिश्रा मोबाइल शॉप में मध्य रात्रि में भीषण आग लग जाने के कारण भरी क्षति हुई है। आग शॉर्ट शर्किट से लगी होना पाया गया है। दुकान के मालिक का करोड़ों में नुकसान बताया जा रहा है। मिश्रा कम्युनिकेशन काफ़ी मशहूर शॉप है इनके पास लोग न्यू फोन लेने प्रतिदिन आते रहते थे क्यों कि इनके पास प्रत्येक ब्रांड के मोबाइल हैंडसेट उपलब्ध होते थे इसलिए इनकी क्षति भी करोड़ो में आंकी जा रही है। दुकान को रात्रि में ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौक़े पे पहुंच के तुरंत ही काबू पा लिया गया लेकिन तबतक दुकान में रखा समान मोबाइल सेट और बहुत से हाउसिंग कवर इत्यादि जलकर राख हो चुका था। इसकी सूचना सर्व प्रथम पड़ोसी संजय गौड़ ने दी और 112 नंबर पे काल करके इसकी सूचना दी जिससे आगे की कार्यवाही हो सकी। क़स्बा व्यापारियों में भी काफ़ी दुःख है।  दुकान के मालिक सुनील मिश्रा ने बताया कि रोज कि भांति समय से दुकान बंद कर घर चले जाते हैं। आग लगने की सूचना करीब सवा 12, बजे रात में मिली मेरा सबकुछ जलकर राख हो गया करीब एक करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है।  पूरे क्षेत्र की जनता ने इस घटना से अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

 

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 + eight =