तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से युवक गंभीर रूप से घायल

0
30

*हंसवर (अंबेडकर नगर)*.शुक्रवार की शाम हंसवर थाना क्षेत्र के भूलेपुर वफ़ा चौराहा के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना में उसके हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आई हैं।

घायल युवक की पहचान नसीरपुर निवासी संजय प्रजापति के रूप में हुई है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को एंबुलेंस के माध्यम से बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है।हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 − 5 =