बोदरा /अम्बेडकरनगर
जैतपुर थाना क्षेत्र की बोदरा निवासिनी मंदकला ने जैतपुर थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को 11 बजे दिन में विपक्षी सनी पुत्र माता प्रसाद, मालती कुमारी पुत्री माता प्रसाद निवासी बोदरा थाना जैतपुर ने घर के अंदर चोरी करने की नियत से पहुंच गए उस समय मैं घर पर नहीं थी धान काटने गई थी मेरा 10 वर्षीय लड़का घर के अंदर देखा और शोर मचाया गांव के लोग आ गए और मैं भी घर आई तो विपक्षी की मां विपक्षी को लेकर चली गई जब मैं घर के अंदर अपना सामान देखा तो मेरा 5 हजार रुपया और कान का बुंदा सोने का चुरा ले गए घटना के बारे में डॉयल 112 को सूचना दी। पीड़िता ने बताया कि इससे पहले भी ये लोग गांव के अन्य लोगों के घर चोरी किए थे अब हमारे घर कर लिए।
In