अंबेडकर नगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के दिशा-निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) विशाल पांडे द्वारा पुलिस कार्यालय में आने वाले फरियादियों की जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुनते हुए उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया और उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के लिए तत्यपर्यता से कार्यवाही हेतु सुनिश्चित रहती है। जनसुनवाई में आए हुए फरियादियों की तत्परता से उनकी शिकायतों के न्यायोचित एवं त्वरित निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनता और पुलिस के बीच विश्वास को मजबूत करने के साथ-साथ सुव्यवस्थित कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश है।
In