अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी द्वारा थाना हँसवर का आकस्मिक निरीक्षण, संबंधित को दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

0
16

हँसवर /अंबेडकर नगर: 27 मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री विशाल पाण्डेय द्वारा थाना हँसवर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर, कार्यालय, CCTNS कार्यालय, शस्त्रागार, मलखाना, बंदीगृह, पुलिस भोजनालय, बैरक एवं समस्त कार्यालयों के अभिलेखों, एवं आपदा उपकरणों व शस्त्रों का गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव को अद्यतन रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सतर्क रहने तथा अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, ताकि अपराधियों में भय का माहौल स्थापित किया जा सके। उक्त निरीक्षण कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ता एवं प्रशासनिक दक्षता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

15 − 4 =