आलापुर/अंबेडकर नगर। 27 मार्च 2025 को दोपहर करीब 11:30 बजे एक मूक-बधिर एवं मानसिक रूप से कमजोर महिला (उम्र करीब 30 वर्ष) अपने 4 वर्षीय बेटे के साथ भटकते हुए थाना कोतवाली आलापुर पहुंची। महिला अपना नाम-पता बताने या लिखने में असमर्थ थी।थानाध्यक्ष द्वारा तत्काल मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए महिला व उसके बच्चे को जलपान कराया। इसके बाद हेड कांस्टेबल पवन कुमार यादव, कांस्टेबल उपेंद्र मोहन यादव, कांस्टेबल अमलेश यादव एवं महिला कांस्टेबल अंजू सिंह को महिला के साथ भेजा गया। पुलिस टीम ने इशारों के माध्यम से बातचीत करते हुए महिला के घर परसौली जदईपुर, थाना जहांगीरगंज, जनपद अंबेडकर नगर को चिन्हित किया और उसे वहां सकुशल पहुंचाया।महिला की मां मेवाती देवी पत्नी राधेश्याम व भाई दिलीप प्रियदर्शी ने उसकी पहचान रेनू प्रियदर्शी के रूप में की और बताया कि वह मानसिक रूप से कमजोर है और सुबह से लापता थी। परिजन उसे न पाकर बेहद चिंतित थे और उसकी तलाश कर रहे थे।परिजनों ने आलापुर पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया और इस मानवीय कार्य की ग्रामीणों द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। पुलिस द्वारा जनता के प्रति संवेदनशीलता एवं सेवा भाव का एक बेहतरीन संदेश पहुँचा।
आलापुर पुलिस टीम की सराहनीय पहल, रास्ता भटकी मूक-बधिर महिला व उसके बच्चे को सकुशल घर पहुंचाया
In