अम्बेडकर नगर: पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना अलीगंज पुलिस टीम ने 1 जुलाई 2025 को देर शाम एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया, जिस पर गंभीर धाराओं में कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं।थाना अलीगंज पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 120/25 धारा 109, 118(1), 352, 351(3) बीएनएस व 4/25 आयुध अधिनियम से संबंधित अभियुक्त मोहम्मद फरीद उर्फ बाबू पुत्र दोस्त मोहम्मद, निवासी छज्जापुर थाना टाण्डा को मोजनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से रात 8:40 बजे गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अदद अवैध चाकू भी बरामद किया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से ही कई संगीन धाराओं के तहत कुल 22 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, एससी/एसटी एक्ट, पशु क्रूरता अधिनियम, जुआ अधिनियम, चोरी, बलवा, आपराधिक धमकी, मारपीट, जबरन वसूली और दंगा जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं। ये सभी मुकदमे टाण्डा, इब्राहिमपुर सहित जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि अभियुक्त लंबे समय से जनपद में अपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है।इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक हरिकेश बहादुर यादव, उपनिरीक्षक दिगम्बर दीक्षित, मुख्य आरक्षी राजेश यादव, आरक्षी बृजेश चौहान और आरक्षी अमित मौर्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने टीम के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की कड़ी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि आम जनता के बीच कानून का भरोसा और अपराधियों में भय बना रहे।
अवैध चाकू के साथ 22 मुकदमों में वांछित अपराधी मोहम्मद फरीद उर्फ बाबू को अलीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार
In