पशु आश्रय व आवास न मिलने पर मार पीट का आरोप प्रधान प्रतिनिधि ने कहा चुनाव आते ही बदनाम करने की कोशिश 

0
10

कटका/ अम्बेडकरनगर

भियांव ब्लॉक क्षेत्र के मुंडेहरा निवासी शिव मूरत ने प्रधान प्रतिनिधि के ऊपर पैसे लेने और पशु आश्रय व आवास न देने का आरोप लगाया है उन्होंने बताया कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पैसा ले लिया और पशु आश्रय व आवास नहीं दिया पैसा मांगने पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि 8 सितंबर सुबह 9 बजे अपने रोजी रोटी के लिए जा रहा था कि पैसे मांगने पर रास्ते में मारा पीटा गया। जिसके सम्बन्ध में थाने में तहरीर दी गई है। वहीं पर इस सम्बन्ध में प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि सभी आरोप गलत है उनके पास जमीन व पशु नहीं थे तथा मकान भी पक्का है और लिस्ट में नाम भी नहीं है जिसके कारण उनको सरकार द्वारा दिया जा रहा लाभ नहीं मिल पाया तो गलत आरोप लगा रहे हैं। चुनाव नजदीक है लोगों के बहकावे में आकर ऐसी बाते कर रहे हैं जबकि हम हमेशा लोगों की मदद करते हैं। हर गरीब व्यक्ति को सरकार की योजना का लाभ दिलवाने की कोशिश करते हैं। जो आरोप लगाए जा रहे हैं बिल्कुल निराधार है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − 8 =