गड्ढा खोद कर करीब आधा दर्जन से अधिक घरों का रास्ता किया अवरूद्ध आरोप

0
172

भियांव/अम्बेडकरनगर

भियांव ब्लॉक क्षेत्र के जफरपुर सुकरौली निवासी उदय नारायन आदि पुत्र राजबलीने शासन प्रशासन से शिकायत कर कार्यवाही की मांग किया है। जिसपर तत्काल शासन प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग ने संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत किया है। उन्होंने बताया कि स्थलीय एवं अभिलेखीय निरीक्षण में गाटा संख्या 466/2.357 हे. स्थित ग्राम जफरपुर सुकरौली की वर्तमान अभिलेख की खतौनी में रामदेव पुत्र बलदेव आदि के नाम संक्रमणईय* भूमिधर अंकित है उक्त गाटे में आवेदक एवं विपक्षी तथा अन्य लोगों के मकान बने हैं आवेदक अपने भाई रामनारायन पुत्र राजबली से रास्ता लिया है जो एक लट्ठा चौड़ा 12 लट्ठा लंबा भूमि का इकरार नामा कराया है जिसमें आवेदक व अन्य लोग आते जाते हैं उसी रास्ते की भूमि पर विपक्षी रामधारी यादव पिलर बनाने हेतु गड्ढा खोद रहे हैं जबकि उक्त भूमि विपक्षी के घर के पीछे है जिससे विपक्षी को कोई वास्ता नहीं है विपक्षी द्वारा बताया गया कि उक्त भूमि खोदा हूं उसी जमीन में निर्माण कर रहा हूं मौके पर विपक्षी से जमीन के लेनदेन के संबंध में कागजात मांगा गया तो विपक्षी द्वारा कोई कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया यदि विपक्षी द्वारा उक्त भूमि पर निर्माण कार्य कर लिया जाता है तो कई घरों का रास्ता बाधित हो जाएगा क्योंकि यही एकमात्र रास्ता है जो चक मार्ग संख्या 420 में मिल जाता है उक्त रास्ता खाली रहना जनहित में है। इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान ने बताया कि गड्ढा खोदने से कई घरों का रास्ता अवरूद्ध हो जाएगा रास्ता रोकना अनुचित है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

eleven + 15 =