*जलालपुर/अंबेडकर नगर* l कस्बा जलालपुर से दर्जनों महिला पुरुष हज यात्रियों का जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना हुआ l नात व सलाम के बीच रवाना हुए हज यात्रियों का लोगो ने फूल और मालाओं से खैर मकदम करते हुए मुबारकबाद दी l हाजियों से लोगों ने गले मिलते हुए अपने लिए दुआ की अपील की और हज यात्रियों ने भी अपनी नम आंखों से अपनी गलतियों के लिए लोगों से माफी की अपील की l हज यात्री हज अरकान पूरा कर 40 दिन के बाद अपने वतन के लिए वापस लौटेंगे l इस दौरान हज यात्रियों के स्वागत में लोगों ने जगह-जगह नाश्ते पानी व शरबत का भी इंतजाम किये l हज यात्रियों में मोहम्मद अंज़र व उनकी पत्नी,अशफाक अहमद, शिक्षक जमाल, शिक्षक अरशद कमाल व उनकी पत्नी और बहन, मौलाना नुरूस्सालम, मोहम्मद सिराज सहित अन्य हज यात्री शामिल रहे l
In