नेवादा/अंबेडकरनगर। थाना जैतपुर पुलिस द्वारा सोमवार की रात्रि में संदिग्ध वाहनों की गहन चेकिंग अभियान चलाया गया। SHO टी के आजाद मय हमराह उपनिरीक्षक के पी सिंह, अमित साहू, प्रफुल्ल यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव सहित पूरी टीम ने जगह जगह वाहनों की जांच की और चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान पुलिस टीम ने बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, एवं आवश्यक कागजात के बिना वाहन चलाने वालों को चेतावनी दी तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की। आपको बता दे कि दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट में उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट था जिसके बाबत पूरे प्रदेश में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की गई। देर रात तक जैतपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ बैरियर, पूर्वांचल एक्सप्रेस के पास, नेवादा सहित अन्य बाजारों, भीड़भाड़ इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष टी के आजाद ने बताया कि सड़क सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है, इसलिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ताकि सड़क हादसों पर अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र में अमन चैन के साथ सुरक्षा , शांति व्यवस्था कायम रहे।
क्षेत्र में अमन चैन के साथ सुरक्षा , शांति व्यवस्था के लिए देर रात तक चला सघन तलाशी अभियान
In









