अपना दल (यस )कार्यकर्ताओं द्वारा देश के प्रथम गृह मंत्री, अखंड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती मनाई

0
7

अंबेडकर नगर । अपना दल ( एस) अंबेडकर नगर के निवर्तमान जिला अध्यक्ष फूलचंद पटेल जी के साथ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर अकबरपुर पटेल नगर स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।* साथ ही 150वीं जयंती के इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष फूलचंद पटेल जी ने कार्यकर्ताओं के साथ इस खास दिवस को *राष्ट्रीय एकता दिवस* के रूप में मनाया। इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बताया गया कि हमें ऐसे कार्यों को बढ़ावा देना चाहिए जो कि राष्ट्र की एकता को मजबूत करें।हर नागरिक को ऐसे किसी भी नकारात्मक हर विचार या कार्य का त्याग करना चाहिए जो हमारे राष्ट्र की एकता को कमजोर करता हो।

 

पूर्व जिला अध्यक्ष फूलचंद पटेल जी ने कहा, आज़ादी के बाद, सरदार पटेल ने 550से ज्यादा रियासतों को एक करने का काम पूरा किया।उनके लिए *’एक भारत, श्रेष्ठ भारत’* का सपना सर्वोपरि था ।

प्रत्येक वर्ष 31 अक्टूबर को अखंड भारत के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है. इस बार सरदार पटेल जी की 150वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर समाजसेवी श्री राम सिंगर गुप्ता जी को सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया। तथा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधानसभाध्यक्ष अकबरपुर श्री सियाराम वर्मा, विधि मंच के पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार यादव, किसान मंच जिला अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा,अयोध्या मंडल परिक्षेत्र महासचिव लालमणि पटेल जी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश वर्मा, अनुसूचित जाति मंच के जिला अध्यक्ष पारसनाथ राणा, अनुराग पटेल एवं मोहम्मद कलीम अंसारी आदि लोग उपस्थित रहें।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four + 4 =