आवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए डीएम से गुहार

0
95

अम्बेडकरनगर। अवारा पशुओं से फसल बचाने के लिए टांडा तहसील के साबुकपुर के किसानों ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई है। इस गांव में 50 से अधिक अवारा पशु घूम कर फसलों को नष्ट कर रहे हैं। किसान सूर्य प्रकाश सिंह, शेष कुमार सिंह, दुर्गाप्रसाद सिंह, बहाऊराम यादव, आनंद सिंह, राधेश्याम सिंह, राकेश कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, समर बहादुर सिंह, जंगबहादुर सिंह, रामपूजन र्मार्य, इन्द्रजीत मौर्य, सिन्टू मौर्य, नृपेन्द्र बहादुर सिंह, चंदन सिंह, अरिमर्दन सिंह, राममूरत यादव, श्यामलाल, मुन्नीलाल, राम मिलन व परमेश्वर ने बताया कि किसान खंड विकास अधिकारी के पास समस्या लेकर जाते हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। किसानों ने पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजवाने की मांग की है।

In