*हंसवर/अम्बेडकर नगर* हंसवर थाना क्षेत्र के वर्गी निजामपुर निवासी सुभाष यादव पुत्र स्व0 रामबुझ यादव पर रविवार सुबह अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया।जानकारी के अनुसार, सुभाष यादव सुबह करीब 8:45 बजे दूध बेचने के लिए निकले थे। जब वे जैनुद्दीनपुर में मैनुल्लाह खाँ के खेत के पास पहुँचे, तभी दो अज्ञात युवक बाइक से आए और उन पर लोहे की रॉड व बाइक की चेन से हमला कर दिया। हमले में सुभाष यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका सिर फट गया और हाथ में फ्रैक्चर हो गया। आरोप है कि हमलावर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते मौके से फरार हो गए।घायल सुभाष यादव को फरीदपुर के पूर्व प्रधान दुर्गेश यादव ने एम्बुलेंस से सीएचसी बसखारी पहुँचाया, जहाँ से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के संबंध में घायल के पुत्र अनूप यादव ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।थाना प्रभारी निरीक्षक हंसवर वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
वर्गी निजामपुर के सुभाष यादव पर हमला, गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
In