*जलालपुर/अंबेडकर नगर* नगर स्थित जलालपुर कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय मे उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी अंबेडकर नगर के आदेश के अनुक्रम में सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या में 50% तक कमी लाये जाने के उद्देश्य से जनवरी माह को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाए जाने के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अंबेडकर नगर के निर्देश पर कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता संगोष्ठी एवं छात्राओं के बीच निबंध, पोस्टर,भाषण एवं नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को जलालपुर कस्बा इंचार्ज योगेंद्र विक्रम सिंह द्वारा पुरस्कृत किया गया l इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी सुरेंद्र सोनी एवं वर्तमान सभासद बेचन पांडे ने छात्रों का खूब उत्साह वर्धन किया l सिपाही करुणा शंकर मिश्र ने छात्राओं को यातायात जागरूकता के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं आपातकालीन स्थिति में 1098,108,112,1930 आदि नंबर तत्काल डायल करने की l इस अवसर पर इको क्लब कैबिनेट की 12 छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए डायरी व पेन प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनके नाम क्रमशः युमना, आशिया, मारिया,सलोनी, खदीजा, बुशरा, उजमा, येमन, अज़का, सबा, शबाना, प्रतिभा चौहान है l गोष्ठी में प्रशिछु शिक्षिका लक्ष्मी देवी, पार्वती, लाली, सिरज, मेराज, श्रवण कुमार आदि उपस्थित रहे l समस्त आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया l
यातायात जागरूकता अभियान के तहत जागरूकता संगोष्ठी, निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
In