जलालपुर में भाजपा की भव्य तिरंगा यात्रा: शहीदों को श्रद्धांजलि और देशभक्ति का संदेश

0
2

*जलालपुर ।अम्बेडकर नगर* ।

भारतीय जनता पार्टी के जलालपुर नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के नेतृत्व में आज एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया । जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह यात्रा सरस्वती स्कूल से शुरू होकर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए शहीद पार्क पहुँची, जहाँ शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, मानिक चंद सोनी और सुरेश गुप्त ने शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर शहीदों को नमन किया। यादव चौराहे पर वरिष्ठ नेताओं संजय सिंह, बेचन पांडे , शिवराम मिश्र ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।शिवाजी महाराज की मूर्ति पर भाजपा नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। राम प्रकाश यादव, संदीप अग्रहरि, कृष्ण कुमार मिश्र, नगर उपाध्यक्ष अरुण मिश्र और कार्यक्रम संयोजक आनंद मिश्र ने शहीद परिवारों को सम्मानित किया। जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पांडे, ईओ अरविंद कुमार, प्रिंसिपल लक्ष्मीचंद, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता, विकाश निषाद नगर उपाध्यक्ष सीतल सोनी, आशाराम मौर्य, डेविड गोरे, महेंद्र प्रताप चौहान, सभासद अजीत निषाद, लालचंद, सभासद प्रतिनिधि दिलीप यादव, नगर मंत्री गोलू जायसवाल, राकेश गुप्ता, पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़, दुर्गेश गुप्ता, सोनू गुप्ता, रामदौर मिश्र, बबलू त्रिपाठी ,विनय मिश्र, रामवृक्ष भार्गव ,देवेंद्र मिश्र सहित मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने देश के लिए समर्पित शहीदों को याद करने और उनके बलिदान को सलाम करने का आह्वान किया । यह तिरंगा यात्रा न केवल देशप्रेम की भावना को मजबूत करती है, बल्कि युवाओं को देश के प्रति जागरूक करने का भी एक सशक्त माध्यम है।

खलीक अहमद की रिपोर्ट

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

five × 3 =