भियांव/अम्बेडकरनगर
क्षेत्र पंचायत भियाँव की बैठक ब्लॉक प्रमुख गौरव सिंह जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार यादव भी उपस्थिति रहे । भियांव ब्लॉक क्षेत्र से भारी संख्या में क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान उपस्थित रहे। बैठक में पूर्ति निरीक्षक जलालपुर बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा विकासखंड के वीडियो ग्राम पंचायत सचिव एवं कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे ।पंचायत की बैठक में 18 करोड़ 38 लाख की परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। ग्राम पंचायत की मनरेगा के लेबर बजट को स्वीकृति प्रदान की गई तथा बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई।बी डी सी सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, सीसी रोड अन्य प्रस्ताव दिया बैठक में पचास क्षेत्र पंचायत सदस्य और लगभग 70 ग्राम प्रधान मौजूद रहे। खण्ड विकास अधिकारी अंजली भारतीया ने पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा किया। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया और उनके जल्द समाधान की मांग किया। खंड विकास अधिकारी अंजली भारतीया ने बताया कि पारित प्रस्ताव को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और उनके द्वारा और भी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई अधिक से अधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील भी की गई। अंत में पूर्व जिला पंचायत सदस्य स्वर्गीय विंध्याचल सिंह जी को श्रद्धांजलि देते हुए बैठक का समापन किया गया इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील कुमार श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी कृषि शिव ओम जे एम आई राज बहादुर पाल , ए पी ओ आरिफ़ मेहदी ए डी ओ आई एस बी प्रदीप दूबे तथा ग्राम पंचायत सचिवगढ़ शिव प्रकाश मिश्रा अरुण यादव , विनोद गुप्ता, मित्र सेन यादव, विनोद कुमार जायसवाल, अपूर्व सिंह, शालू सिंह, ग्राम प्रधान गण राम शकल तिवारी, जय प्रकाश सिंह, श्यामलाल यादव, अशोक यादव, रवि शंकर सिंह, वंशी यादव, मोहम्मद सलीम तमाम प्रधान गण उपस्थित रहे।