जलालपुर/अम्बेडकर नगर
पीड़ित महिला ने बताया उसके पति ने जलालपुर निवासी राजकुमार सोनी को कमरा किराए पर दिया था। पति की मृत्यु के पश्चात राजकुमार ने ना केवल कमरा खाली करने से मना कर दिया बल्कि दीवार को तोड़ कर उसके कमरे को अपनी दुकान में मिला लिया। जब महिला अपने कमरे की देख भाल करने गई तो देख के दंग रह गई और वहां पे उपस्थित राजकुमार सोनी, आशुतोष सिंह, आदित्य गोयल, देवेश मिश्रा, आनंद जायसवाल ने उसके साथ मार पीट, दुर्व्यवहार और रेप करने की कोशिश की गई और महिला से 2500 रुपए एवं कान की बालियों को भी छीन लिया। महिला को थाना से न्याय नहीं मिला तो एस पी से शिकायत किया फिर भी कोई न्याय नहीं मिला तो महिला ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट के आदेश पर उपर्युक्त आरोपियों के खिलाफ़ कोतवाली जलालपुर में मुक़दमा पंजीकृत किया गया संतोष कुमार सिंह ने मुक़दमा की पुष्टि की है।