राजस्व वसूली हेतु गए अवर अभियंता के साथ हुई मारपीट में 10 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज

0
19

नेवादा/अम्बेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवादा उप केंद्र में कार्यरत अवर अभियंता रोहित कुमार ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि आज दिनांक 7.4.2025 को राजस्व वसूली हेतु अपने साथ कार्यरत विद्युत कर्मी राजीव सिंह, आलोक सिंह, अंकुर, सुमित यादव आदि के साथ ग्राम शिवपाल में समय लगभग 1:00 बजे दिन में विद्युत बकायेदारों का संयोजन विच्छेदन राजस्व वसूली विद्युत चोरी इत्यादि के लिए गया था ग्राम शिवपाल में अन्य ग्राम वासियों के कनेक्शन की जांच करते हुए अपने विद्युत टीम के साथ विपक्षी दीपक सिंह पुत्र तेजेन्द्र सिंह के दरवाजे पर विद्युत विभाग से संबंधित जांच के लिए गया विपक्षी के जांच में बाधा डालने से मना करने पर विपक्षी अपने साथी कृष्ण कुमार सिंह पुत्र अरविंद सिंह, अजय सिंह पुत्र चंद्रमोल सिंह, विनोद सिंह पुत्र चंद्रमोल सिंह अरविंद सिंह पुत्र चंद्रमोल सिंह, अनिरुद्ध सिंह पुत्र तेजेन्द्र सिंह द्वारा पूरी विद्युत टीम को बंधक बनाकर मोबाइल छीन लिया लगभग 1 घंटे तक विद्युत टीम के प्रत्येक सदस्य को बारी-बारी से लात घुसे एवं लाठी डंडे से बेरहमी से मारा गया तथा मुझे गला दबाकर जान से मारने की कोशिश किया गया तथा जाति सूचक शब्द चमार भद्दी भद्दी गालियां देते हुए सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया साथ ही साथ यह धमकी भी दी गई मुकदमा लिखवाने पर पीड़ित व बंधक बनाए समस्त विद्युतकर्मी को जान से मार डालेंगे। डॉयल 112 पुलिस फोर्स आने के बाद मुझे एवं मेरी विद्युत टीम को बंधक से छुड़ाया गया तथा हम सभी का मोबाइल वापस कराया गया। जिसकी सूचना पर पूरे जिले के अवर अभियंता जैतपुर पहुंच गए। और कार्यवाही करने की मांग करने लगे तहरीर मिलते ही जैतपुर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल कराकर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया। और उन लोगों के खिलाफ एस सी एस टी समेत 10 गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दिया। अवर अभियंता को मारने पीटने मोबाइल छीनने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मौके पर संजय यादव टांडा मुबारकपुर प्रदेश सचिव विद्युत मजदूर पंचायत उत्तर प्रदेश, अनिल बाल्मीकि जिला अध्यक्ष, रामजीत चौधरी जिला उपाध्यक्ष, मुन्ना यादव मंडल अध्यक्ष जूनियर इंजीनियर संगठन, रवि शंकर निषाद जिला सचिव, एसडीओ मीटर मनोज कुमार, राघवेंद्र यादव अवर अभियंता रफीगंज, अरविंद सिंह अवर अभियंता कल्याणपुर, अमित पटेल मालीपुर, जयनाथ राम ओझीपुर, अशोक कुमार टांडा, तकरीम रजा टांडा,सतीश कुमार अकबरपुर अंकित राज मरैला आदि अवर अभियंता सहित क्षेत्र के विद्युत विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

10 + 10 =