*जलालपुर/अम्बेडकर नगर*। जलालपुर में शिवाजी तिराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती व्यापारियों ने धूमधाम से मनाई ।शिवाजी की प्रतिमा पर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष आनंद जायसवाल, जिला महामंत्री आदित्य गोयल, कोषाध्यक्ष सीताराम अग्रहरि, प्रचार मंत्री विकाश निषाद,व्यापार मंडल अध्यक्ष हरिओम सोनी, व्यापारी मनीष सोनी पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर और पुष्पांजलि अर्पित की। आनंद जायसवाल ने बताया कि आज हिंदू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी की जयंती है। शिवाजी के शौर्य को याद करते हुए बताया कि शिवाजी के शौर्य से सभी परिचित हैं। शिवाजी हमारे समाज के लिए गौरव हैं। उनके बताए मार्ग पर चलकर हमें समाज को आगे ले जाना है।जिला उपाध्यक्ष देवेश मिश्र ने बताया कि शिवाजी के शौर्य की कहानी हम अपने बच्चों को बताएं ताकि उनमें भी देश प्रेम और वीरता की भावना जागे।एकत्रित हुए व्यापारियों जय भवानी, जय शिवानी, हर हर महादेव, जय वीर बजरंगी, भारत माता की जय, छत्रपति शिवाजी महाराज की जय का उदघोष किया। इस अवसर पर जिला मंत्री शंभु गुप्ता,नगर महामंत्री शरद जायसवाल,सतनाम सिंह,मोहन जायसवाल,अमित गुप्त,मनोज पांडे,रामवृक्ष भार्गव,गौरव उपाध्याय,संतोष गुप्त, सोनू गुप्ता,विकाश जायसवाल,महेश जायसवाल,दीपचंद जायसवाल,आकाश अग्रहरि, भागौती अग्रहरि,अजय अग्रहरि, आत्माराम गुप्ता समेत आदि मौजूद रहे। इससे पूर्व नगरपालिका जलालपुर द्वारा शिवाजी की प्रतिमा साफ सफाई की गई। व्यापारियों ने भी उनके कार्यों में सहयोग किया।
छत्रपति शिवाजी महाराज की मनाई गई जयंती
In