*जलालपुर/ अंबेडकर नगर*
जलालपुर नगर मे स्थित कन्या सीनियर बेसिक विद्यालय जलालपुर में बाल प्रतिभा सम्मान एवं अंक पत्र वितरण कार्यक्रम समारोह पूर्वक संपन्न हुआ lकार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सभासद नगर पालिका हाजी अब्दुर्रब, विशिष्ट अतिथि एवं अदब शाला अनवर जलालपूरी के संयोजक डा हसन सईद, प्रसिद्ध चिंतक डा सरफराज, वरिष्ठ पत्रकार नियाज़ तौहीद सिद्दीक़ी, सीनियर सहाफी राशिद अंसारी ने बच्चियों का उत्साहवर्धन किया। कक्षा 6,7 एवं 8 में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित छात्राओं को शील्ड पेन डायरी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिसे पाकर उनके चेहरे खिल उठे इस अवसर कक्षा 6 की नव प्रवेशी छात्राओं को कापी पेन फाइल एवं पेयजल पात्र भेंट कर उनका स्वागत किया गया। आगन्तुकों ने कार्यक्रम, विद्यालय के भौतिक परिवेश एवं उत्कृष्ट शिक्षण की सराहना की, अभिभावकों ने सन्तोष व्यक्त किया। कक्षा 8 की सर्वोच्च अंक धारी छात्रा युमना मोहममदी को विद्यालय रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, इंसपायर एवार्ड हेतु चयनित सलोनी को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजकीय बालिका इण्टर कालेज की शिक्षिका मीरा यादव और अनुपमा सिंह ने बच्चियों को बेहतर शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में उजमा अदीब, सलोनी, आसिया, मारिया, फातमा ज़हरा, नमरा, जिकरा इकरा युसरा, बुशरा, सृष्टि का विशेष योगदान रहा। प्रशिक्षु शिक्षिका लक्ष्मी ने बच्चियों की कला प्रतिभा को निखारा। अन्त में सभासद हाजी अब्दुर्रब के द्वारा उपलब्ध कराए गए मिषठान का वितरण कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । प्रभारी प्रधानाध्यापक डा मोहममद असअद ने समस्त आगन्तुकों को हृदय से आभार व्यक्त किया।