अम्बेडकरनगर
जिले में वर्ष 2012-13 में भारत सरकार की तरफ से स्वास्थ्य विभाग में 65 संविदा एम पी डब्लू(मल्टी परपज़ वर्कर) कर्मचारी नियुक्ति किए गए थे जो विभिन्न सामुदायिक एवं प्राथमिक तथा उपकेंद्रों पे स्वास्थ्य सेवाएं दे रहे थे, और उनको 2014 तक वेतन भुक्तान किया गया था। तत्पश्चात उनको बिना किसी नोटिस के उनकी सेवाएं रोक दी गईं और उनका मानदेय भी रोक दिया गया। तब इन कर्मचारीयों ने कोर्ट का रुख किया और एक लम्बे संघर्ष के पश्चात् उनको कोर्ट से जितने दिन कार्य किया गया था उसका भुक्तान करने का आदेश माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित किया गया। जिसको लेकर सभी MPW मुख्य चिकित्सा अधिकारी का चक्कर लगाने पड़ रहे। ताकि जल्द से जल्द उनके मानदेय का भुक्तान हो सके। इस मामले में Mpw कर्मचारीयों ने बताया कि उनकी रिपोर्ट तैयार कर शासन को अग्रिम कार्यवाही हेतु अग्रसरित किया जा रहा है। और उनमें खुशी की लहर देखने को मिली और सीएमओ का आभार प्रकट किया। Mpw आनंद भारती, श्याम सुंदर, विमल पांडेय, विक्रांत चौधरी, आमिर जलाल, मोहम्मद शारिब, कुलदीप, सुनील पांडेय, मसरूर, मेराज, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहे।