दान बहादुर सूर्य कुमार इण्टर कॉलेज बन्दीपुर के छात्र ने किया जिले का नाम रोशन टॉप टेन में नाम शामिल

0
547

बंदीपुर/अम्बेडकरनगर

भियांव ब्लॉक क्षेत्र में स्थित दान बहादुर सूर्य कुमार इण्टर कॉलेज बन्दीपुर अम्बेडकर नगर का यह विद्यालय इस वर्ष भी टॉप 10 सूची में रहा। शिक्षा क्षेत्र भियांव के ग्राम पंचायत रतना निवासी हिमांशू यादव दान बहादुर सूर्यकुमार इण्टर कालेज बंदीपुर में हाई स्कूल का छात्र है जो बड़ी मेहनत से पढ़ाई करते थे। उन्होंने हाई स्कूल की परीक्षा में 566 अंको के साथ जिले के टॉप 10 सूची में स्थान हासिल किया। इनके बड़े पिता अशोक कुमार यादव ग्राम प्रधान है जिन्होंने इस कामयाबी पर बधाई दी है उन्होंने कहा कि यह कामयाबी विद्यालय के अध्यापकगणों के द्वारा अच्छी शिक्षा देने का फल है यह विद्यालय शिक्षा देने के मामले में काफी अच्छा है। वहीं पर छात्र के पिता रमेश यादव एवं मां ने खुशी का इजहार करते हुए और ऊंचाईयों पर जाएं आशीर्वाद दिया। वहीं पर छात्र के दादा राधे श्याम यादव ने विद्यालय परिवार के साथ साथ अपने चहेते पोते को इस सफलता पर बधाई दिए। इस गौरवशाली क्षण में विद्यालय के प्रबंधक जय प्रकाश सिंह तथा प्रधानाचार्य आलोक सिंह द्वारा छात्र को मिठाई खिला कर ढेरों शुभकामनाएं दी गई।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

8 + 19 =