परिवारिक कलह के चलते लगाई फांसी मौत

0
9

जैतपुर/अम्बेडकरनगर

जैतपुर थाना क्षेत्र में जैतपुर गांव निवासी हरिश्चंद्र यादव पुत्र छबई उम्र लगभग 48 वर्ष ने नीम के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पत्नी बोलने की स्थित में नहीं थी तो ग्रामीणों ने बताया कि परिवारिक कलह से इन्होंने फांसी लगा लिया है। मृतक अपने पत्नी व बच्चों को आए दिन मारते पीटते थे परिवार के लोग परेशान हो चुके थे जिसके कारण परिवारों को कभी कभी दूसरे के घर सोना पड़ता था। मृतक की इस हरकत से परेशान होकर मृतक के पत्नी ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई थी। सूचना पर पुलिस ने समझाया था फिर भी अपने परिवार को गाली गलौज मारपीट करने पर उतारू होने पर पत्नी जैतपुर थाने में लिखित तहरीर दिया था जिसमें जैतपुर पुलिस ने थाने में दोनों पक्षों को कल थाने बुलाया गया था। लोगों के समझाने बुझाने के बाद पति पत्नी आपस में सुलह कर लिए थे। थाने से घर आते समय ग्रामीणों ने देखा कि हरिश्चंद्र रस्सी लिया है और कह रहा है कि फांसी लगा लूंगा तो ग्रामीण द्वारा समझाया गया था ।  मृतक रस्सी के सहारे रात में नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगा लिया जिससे उनकी मौत हो गई। सुबह होते ही पता चलने पर कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।  मृतक के परिवार के लोग मृतक के खिलाफ तहरीर दिए थे। जिसमें सुलह समझौता हो गया था। फिर हाल अभी तक जो बात सामने आई है कि पारिवारिक कलह के चलते मृतक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त किया है । मृतक हरिश्चन्द्र के दो बेटे अरविंद और परविंद तथा एक करीब 15 वर्षीय बेटी है। मृतक मजदूरी करते थे।
In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

4 × 2 =