*जलालपुर।अम्बेडकर नगर*।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में संचालित “आयुष्मान भारत योजना” के अंतर्गत नगपुर स्थित 30 शैय्या मातृ एवं शिशु केंद्र (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालपुर) में पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रदान किया।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि प्रदेशवासियों को शत – प्रतिशत बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने हेतु हमारी सरकार दृढ़संकल्प व पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है आज इसी पुनीत उद्देश्य हेतु जनपद अंबेडकर नगर के जलालपुर स्थित 30 शैय्या मातृ एवं शिशु केंद्र (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जलालपुर) पहुंचकर वहाँ की जनस्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर मरीजों एवं उनके तीमारदारों से बातचीत कर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं की गुणवत्ता एवं चिकित्सकों तथा स्टाफ के कार्य व्यवहार के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड लाभार्थियों को ₹5 लाख तक का नि:शुल्क उपचार उपलब्ध कराया जाता है। इस योजना के तहत आभा हेल्थ कार्ड भी दिया जाता है, जो आपकी मेडिकल हिस्ट्री को ऑनलाइन डिजिटल रूप में सुरक्षित रखता है। आयुष्मान कार्ड बनाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर एक स्थान पर है।