अम्बेडकर नगर: महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर के आर्थोपेडिक विभाग में आज एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की गई। विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉo सचिन कुमार और उनकी टीम ने पहली बार रीढ़ की हड्डी ‘स्पाइन, का सफल सर्जरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। यह सर्जरी सम्मनपुर, अम्बेडकर नगर निवासी रोहित (आयु 31 वर्ष) पर की गई, जो 26 मार्च 2018 को एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हादसे में उनकी रीढ़ की हड्डी दोनों तरफ से टूट गई थी, जिसमें पिछले कई वर्षों से चलने फिरने में असमर्थ थे। डॉo सचिन कुमार ने अपने सहयोगी डॉo शिवगोविंद, एनेस्थीसियोलॉजिस्ट डॉo मिनाली और न्यूरोसर्जन डॉo सुदीप की मदद से यह जटिल सर्जरी 11 अप्रैल 2025 को सफलतापूर्वक पूरी की। इस प्रक्रिया में टूटी हुई हड्डियों को जोड़ने के लिए पेडिकुलर स्क्रू तकनीकी का प्रयोग किया गया और दब चुकी नसों को भी सफलतापूर्वक खोला गया। सर्जरी की सफलता से मरीज के चलने की संभावना फिर से जगी है और यह उपलब्धि मेडिकल कॉलेज की इतिहास में मील का पत्थर मानी जा रही है।
पहली बार सपाइन सर्जरी सफल डॉo सचिन कुमार और उनकी टीम ने रचा इतिहास
In