जलालपुर/अम्बेडकर नगर
आज दोपहर लगभग 3:30 बजे अचानक से यादव चौराहा जलालपुर स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग देखते ही देखते धधकने लगी, तब तक कोई भी बिजली कर्मचारी और फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची थी, और यादव चौराहा और जफराबाद मुहल्ले की बिजली गुल हो गई।
के मास न्यूज़ जलालपुर
In