यह सप्ताह बीत जाने के बाद भी गुमशुदा लड़की का नहीं चल सका पता अनहोनी की आशंका

0
2

हंसवर /अम्बेडकर नगर : बीते दिनांक 20.03.2025 को रामशंकर गौंड़ ग्राम बरहीं एदिलपुर थाना हंसवर की 21 वर्षीय पुत्री गुलशन जोकि लगभग बीते एक सप्ताह से गुम हो गई है । जिसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है। लड़की के भाई के बताए अनुसार 20 मार्च दिन बृहस्पतिवार को समय सुबह 10:15 बजे जमा ट्रैवल बस से दवा लेने हेतु भाई बहन अयोध्या जाने वाले थे किसी कारण वश भाई साथ नहीं जा पाया तो लड़की अकेले ही चली गई। अयोध्या पहुँचने बाद लड़की का फोन आया कि वह दवा के लिए पैसा लाना ही भूल गई तो लड़की के भाई द्वारा कहा गया कि पहुँच कर दवा लेने के बाद फोन करना मैं यहीं से पेमेंट कर दूँगा। लेकिन अधिक समय बीतने के बाद जब लड़की का कोई फोन नहीं आया तो घर वालों द्वारा लड़की के मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन फोन स्विच ऑफ था। अथक प्रयास करने के बाद भी जब लड़की के मोबाइल से सम्पर्क नहीं हुआ तो घर वालों को अनहोनी की आशंका होने पर थाना हंसवर को 22.03.2025 को गुमशुदा की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई । क़रीब एक हफ़्ते हो गए लेकिन लड़की का अभी भी पता नहीं चल सका।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

four × three =