मानवता के लिए दी सच्ची मिशाल लखनऊ जाकर किया रक्तदान

0
27

अम्बेडकरनगर

समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए सामाजिक संस्था मेमारे मिल्लत इंतेज़ामिया कमेटी जहांगीरगंज के सहयोगी फलाहे मिल्लत कमेटी नरियांव के अध्यक्ष समाजसेवी  मो.हाशिम ने लखनऊ मे भर्ती बसखारी गोलपुर के मो.शादमान की अचानक तबीयत बिगड़ने पर खून की तत्काल आवश्यकता के लिए फोन आया जानकारी मिलते ही समाजसेवी मो. हाशिम और उनके सहयोगी दोस्त बालगोविंद लखनऊ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर निसंकोच रक्तदान किया। इस नेक कार्य से समय पर उपचार मिल सका और उसका सही समय पर उपचार हो रहा है। समाजसेवी के इस कदम की हर तरफ सराहना हो रही है। लोग इसे मानवता की सच्ची सेवा बताते हुए युवाओं से प्रेरणा लेने की अपील कर रहे हैं।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

16 − 13 =