भियांव ब्लॉक में वितरित किया गया घरौनी प्रमाण पत्र

0
1

भियांव/अम्बेडकर नगर* भियांव ब्लॉक के सभागार में स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का भी सजीव प्रसारण दिखाया गया। जिसमें स्वामित्व प्रमाण पत्र यानी घरौनी का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता राम प्रकाश यादव रहे । कई गांव के निवासियों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया। राम प्रकाश यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है कि अब कोई दबंग व्यक्ति किसी का घर नहीं छीन सकता। उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे आवास, आयुष्मान कार्ड, सामूहिक विवाह, किसान सम्मान और लखपति दीदी का जिक्र करते हुए कहा कि इन योजनाओं ने देश से गरीबी हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं पर खण्ड विकास अधिकारी अंजली भारतीया जी ने स्वामित्व योजना के लाभ के बारे विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विवाद निपटान, बैंकों की मान्यता, सरकारी एवं निजी भूमि की पहचान,विकास कार्यों के लिए बेहतर आंकलन तैयार करना, पंचायतों को अपने राजस्व के स्रोत को बढ़ाने का अवसर आदि पर विस्तृत जानकारी दीं । इस घरौनी वितरण कार्यक्रम में लेखपाल पुष्पेन्द्र, नेवादा मण्डल अध्यक्ष भाजपा, एडीओ पंचायत भियांव, विशाल यादव, सचिव शिव कुमार जायसवाल, गरिमा चौधरी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम शकल तिवारी रण्डौली, ग्राम प्रधान जय प्रकाश सिंह बंदीपुर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पक्खनपुर बिछैला रवि शंकर सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ईंधना श्यामलाल यादव सहित अन्य ग्राम प्रधान, सचिव और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

one + five =