महीनों से खराब पड़ा सरकारी ट्यूबवेल, सिंचाई के संकट से जूझ रहे किसान

0
6

आलापुर/ अम्बेडकर नगर: विकास खंड रामनगर अंतर्गत ग्राम पहितियापुर कल्याणपुर के किसान इन दिनों गंभीर सिंचाई संकट से जूझ रहे हैं। गांव में डॉ. राम मनोहर लोहिया नलकूप परियोजना के तहत स्थापित सरकारी ट्यूबवेल महीनों से खराब पड़ा है, जिससे सैकड़ों बीघे खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। तकनीकी खामियों से ग्रस्त ट्यूबवेल में बार-बार केबल और तार जल जाने की समस्या आ रही है, लेकिन विभागीय उदासीनता के चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

किसानों ने बताया कि धान, मिर्च, सब्जी और गन्ने जैसी प्रमुख फसलें खेतों में खड़ी-खड़ी सूखने लगी हैं। गांव के किसान रणधीर सिंह, फूलबदन राम, रामचंद्र यादव समेत अन्य किसानों ने बताया कि मानसून की अनिश्चितता के चलते वे सरकारी ट्यूबवेल पर निर्भर थे, लेकिन अब वह भी काम नहीं कर रहा। कई बार नलकूप विभाग से शिकायतें की गईं, लेकिन हर बार सामग्री या बजट की कमी का बहाना बनाकर उन्हें टाल दिया गया। डीजल और बिजली की लागत के कारण निजी सिंचाई की सुविधा गांव के छोटे किसानों के लिए आसान नहीं है, जिससे वे भारी आर्थिक संकट में घिर गए हैं।

इधर, किसानों की समस्याओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी के युवा नेता प्रद्युम्न यादव गांव पहुंचे और किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम दे डाला। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ट्यूबवेल की मरम्मत कार्य शुरू नहीं किया गया तो सपा कार्यकर्ता किसानों के साथ मिलकर रामनगर ब्लॉक और नलकूप विभाग का घेराव करेंगे।फिलहाल गांव के किसानों की निगाहें सरकार और अधिकारियों पर टिकी हैं कि कब तक उनकी सिंचाई की सुविधा बहाल हो पाती है, जिससे खेतों में खड़ी फसलें बच सके।

*महबूब अहमद की रिपोर्ट* *के मास न्यूज़ अम्बेडकर नगर*

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

3 × two =